अफगानिस्तान में ईद-उल अजहा यानी बकरीद के पाक मौके पर भी आतंक का साया पसरा रहा. कंधार के अलग-अलग हिस्सों में काबिज हो चुके तालिबान के खौफ की वजह से ईद-उल अजहा की नमाज तक सामूहिक रूप से नहीं पढ़ी गई. सरकार ने तालिबान के आतंक के चलते सुरक्षा कारणों से मस्जिद और ईदगाहों में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है. आजतक की एक टीम कंधार पहुंची है, जहां लोगों में तालिबान का खौफ साफ नजर आ रहा है. वहीं सड़क पर ईद मना रहे कुछ बच्चे बेखौफ नजर आए. उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं है कि शहर को तालिबान ने पूरी तरह से घेर लिया है. काबुल के बाद अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कंधार, खौफ के साए में है.आजतक संवाददाता अशरफ वानी अफगानिस्तान के कंधार में मौजूद हैं. देखें ये EXCLUSIVE रिपोर्ट.
In recent weeks, the Taliban have seized several districts in Afghanistan and are now thought to control about a third of the country. The Afghan government has repeatedly accused Pakistan of supporting Taliban. Amid tensions, Eid Namaz was also suspended in Eidgah and Mosques in Kandahar.