रूस-यूक्रेन की जंग में आम लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब तक करीब 40 लाख से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं. पोलैंड की सीमा पर लोगों का आना जारी है. युद्ध के बीच यूक्रेन के मारियूपोल शहर की हालत बिगड़ती जा रही है. शहर के लोगों का कहना है कि उनके लिए हालात नरक से बदतर हैं क्योंकि खाने-पीने से लेकर तमाम बुनियादी जरूरतों की किल्लत है. लोगों का कहना है कि शहर में कुछ नहीं बचा है. यूक्रेन के माइकोलेव शहर पर रूसी सेना ने मिसाइल हमला किया. मिसाइल हमले की चपेट में आई इमारत से अब तक 12 शव निकाले जा चुके हैं. हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. देखें ये रिपोर्ट.
The common people are suffering badly due to the ongoing Russia-Ukraine war. So far, more than 40 lakh people have migrated. The people of Mariupol say that the situation is worse than hell for them as there is a shortage of basic necessities from food to drink. Watch this report.