उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसने पूरी दुनिया को दंग कर दिया है. उसने अपने इकलौते परमाणु परीक्षण स्थल में मौजूद सुरंगों को ध्वस्त करने का दावा किया है. हालांकि ऐसा करके भी वो अमेरिका का विश्वास हासिल नहीं कर पाया. इसकी वजह बताएंगे लेकिन पहले देखिए कि जिस अड्डे पर किम जोंग को नाज था उसे क्यों खत्म करना पड़ा.