उत्तर कोरिया के हैकरों की फौज की ऑपरेशन चोरी का पर्दाफाश हो गया है. किम जोंग उन के हैकरों ने कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला चुराने की कोशिश की. इस खुलासे से पूरी दुनिया हैरान है. दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया के हैकर्स ने कोरोना वैक्सीन के फॉर्मूले को चुराने की कोशिश की. किम जोंग उन के हैकरों की फौज की यह कोशिश कामयाब हुई या नहीं यह अभी साफ नहीं है. यह हाल तब है, जब उत्तर कोरिया यह दावा करता रहा है कि उसके यहां कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं है लेकिन दुनिया उसके इस दावे पर विश्वास नहीं करती. विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि उत्तर कोरिया की सीमा चीन से सटी हुई है, इसलिए वह इस वायरस से बच ही नहीं सकता. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.