scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: सिर्फ बचाव ही नहीं, जबर्दस्त पलटवार भी कर रहा यूक्रेन! देखें ताजा हालात

Russia-Ukraine Conflict: सिर्फ बचाव ही नहीं, जबर्दस्त पलटवार भी कर रहा यूक्रेन! देखें ताजा हालात

लुहान्सक पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) के प्रमुख के सलाहकार रोडियन मिरोशनिक ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने तेल डिपो पर मिसाइल हमला किया है. बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन ने इस हमले की शुरुआत से पहले लुहान्सक को स्वतंत्र देश का दर्जा दे दिया था. बता दें कि दोनों ने इस जंग को अपने आत्मसम्मान की लड़ाई मान ली है. रूस लगातार बमबारी कर रहा है, लेकिन यूक्रेन भी पीछे नहीं हट रहा है, रूस को बराबर जवाब दे रहा है. हर संभव जवाबी हमले कर रहा है.

Rodion Miroshnik, adviser to the head of the Luhansk People's Republic (LPR), said Ukrainian forces launched a missile attack on the oil depot. Before the start of this attack, President Putin had given the status of an independent country to Luhansk. Both of them have accepted this battle as a fight for their self-respect. Russia is continuously bombing, but Ukraine is also not backing down, giving equal answers to Russia. Is doing all possible counter-attacks.

Advertisement
Advertisement