एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में भाषण दे रहे चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ पर जूता फेंका, जो उनसे कुछ मीटर की दूरी पर जा गिरा. इससे पहले इराक में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बुश पर भी एक पत्रकार ने जूते से हमला किया था.