इंसान को पंख लग गए हैं, वो अब हवा में आसानी से उड़ सकता है, अब परिंदो की तरह इंसान जहां चाहे वहां पंख लगाकर उड़ सकता है. और ये चमत्कार भी उड़ने के ख्वाहिशमंद खुद इंसान ने ही किया है. इसके लिए ना तो हवाई जहाज पर सवार होना जरुरी है और ना ही हेलीकॉप्टर की उडान भरना. जो शख्स उड़ना चाहे वो पंख पहने और उड़ जाए.