दुनिया भर के वॉर एक्सपर्ट कह रहे हैं कि पुतिन यूक्रेन पर परमाणु बम गिरा सकते हैं. इस खतरे में अब पूरा दम दिख रहा है क्योंकि खुद अमेरिका को भी लगने लगा है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है. अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर ने एक सरकारी समिति के सामने माना कि यूक्रेन पर परमाणु हमले के खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. ये खतरा हवा-हवाई नही बल्कि रियल है. सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या हताश पुतिन अब यूक्रेन पर परमाणु बम गिरा देंगे? क्या पुतिन ने एटमी अटैक का प्लान फुल एंड फाइनल कर लिया? क्या रूसी युद्धपोत पर हमले के बाद पुतिन परमाणु हमले पर आमादा हो जाएंगे?
War experts around the world are saying that Putin may drop a nuclear bomb on Ukraine. America also feels that Russia can carry out a nuclear attack on Ukraine at any time. The director of the CIA admitted in front of a government committee that the threat of a nuclear attack on Ukraine cannot be ignored.