scorecardresearch
 
Advertisement

Nuclear War: परमाणु युद्ध तय है! इस 30 सेकेंड के वीड‍ियो में है इस बात का सबूत

Nuclear War: परमाणु युद्ध तय है! इस 30 सेकेंड के वीड‍ियो में है इस बात का सबूत

एक छोटा सा वीडियो दुनियाभर के टॉप न्यूज चैनलों की हेडलाइन है. आखिर उस छोटे से वीडियो में ऐसा क्या है कि उसे परमाणु युद्ध की शुरूआत का वीडियो सबूत बताया जा रहा है? तमाम डिफेंस एक्सपर्ट उस वीडियो को लेकर महायुद्ध यानी विश्वयुद्ध की भविष्यवाणी करते दिखे. यूक्रेन की राजधानी कीव से सिर्फ 200 किलोमीटर दूर है टैंक और तोप की बड़ी खेप,अगले चंद घंटों में सैन्य मदद वाली ये ट्रेन कीव पहुंचने वाली हैं. कुछ डिफेंस एक्सपर्ट मानते हैं जैसे ही चेक रिपब्लिक की तरफ से कीव भेजी गई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचेंगी, ठीक उसी के कुछ घंटों के बाद रूसी लड़ाकू विमान विनाश वाला वार शुरू कर सकते हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Top news channels of the world and defense experts all around the globe are claiming that a short video of 30 seconds is proof that nuclear war can start at any second now. Will the world's fear become true now? Watch this report.

Advertisement
Advertisement