इन दिनों चारों ओर ओबामा का ही शोर है. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा हर पल व्हाइट हाउस के और करीब होते जा रहे हैं. ऐसे में डेमोक्रेट्स पहले से अपनी प्राथमिकताएं तय कर चुके हैं.