तेल से तबाही मची हुई है, दुनियाभर में इस वक्त तेल का ख़ौफ परसा हुआ है. मैक्सिको की खाड़ी में हुए तेल के लीकेज ने समंदर के पानी को ज़हरीला बना दिया है. समंदर के किनारे जानवर मरने लगे हैं, मछुआरों को समंदर में जाने पर रोक लगा दी गई है. लेकिन जिस मात्रा में तेल का रिसाव हो रहा है उससे ये नहीं लगता कि ये तबाही आसानी से रुकने वाली है. दुनियाभर में वैज्ञानिकों से लेकर इंजीनियर तक इस तबाही को रोकने के लिए माथापच्ची कर रहे हैं.