scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron News: America में बच्चों पर टूटा Corona का कहर, India में भी मंडराया बड़ा खतरा!

Omicron News: America में बच्चों पर टूटा Corona का कहर, India में भी मंडराया बड़ा खतरा!

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ लोगों की लापरवाही की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. देश में कोरोना को लेकर ये लापरवाही बच्चों को भारी पड़ सकती है. अमेरिका में ओमिक्रॉन की चपेट में आकर छोटे-छोटे बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं. पीडियाट्रिक वॉर्ड्स ओमिक्रॉन से संक्रमित बच्चों से भर गए हैं. न्यूयॉर्क में 5 से 19 दिसंबर के बीच जितने लोग अस्पताल में भर्ती हुए, उसमें आधे मरीज 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं. अमेरिका में बच्चों पर कोरोना का कहर एक बड़ी चेतावनी है. देखें कैसे बड़ों की लापरवाही बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

The highly transmissible Omicron variant is teaming up with the busy holiday season to infect more children across the United States than ever before. The way Omicron is attacking children in the USA, it's a big warning for India. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement