सौमपौंग पेशे से 26 साल के एक ट्रक मेकेनिक हैं. पांच साल पहले उन्होंने शौकिया तौर पर वन मैन बैंड शुरू किया था जो देखते ही देखते खूब लोकप्रिय हो गया. सौमपौंग ने थाईलैंड से अंग्रेजी में खास हमारे लिए ये संदेश भेजा है जिसके लिए उन्हें कई बार प्रैक्टिस करनी पड़ी. उन्होंने कहा- 'आई लव इंडिया.'