रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 30वें दिन भी जंग जारी है. पुतिन की सेना जहां आए दिन आक्रामक होती जा रही है. वहीं, जेलेंस्की भी हथियार डालने के लिए तैयार नहीं हैं. इस संकट पर गुरुवार को नाटो की आपात बैठक हुई. जेलेंस्की ने इस बैठक में नाटो से कहा कि आपको साबित करना चाहिए कि आप लोगों की रक्षा करना चाहते हैं. वहीं, जी-7 देशों ने रूस के सेंट्रल बैंक पर लेन-देन में सोने का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में यूक्रेन की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव को अनुमति मिल गई है.