चांद की ओर एक और कदम बढ़ाने वाला है इंसान. सबकुछ ठीक रहा तो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आज एक बार फिर चांद पर इंसान भेजेने के लिए टेस्ट करेगा. इस टेस्ट के लिए नासा नई पीढ़ी के एक रॉकेट के जरिए स्पेस कैप्सुल का प्रक्षेपण करने जा रहा है. रॉकेट का नाम है 'एरिस-1'.