उफ्फ ये सर्दी और ये बर्फबारी. यूरोप में हर तरफ हर कोई यही कहता दिख रहा है. बर्लिन हो या लंदन, बर्फ ने बुरा हाल कर रखा है. झील जम गई है, सड़क पर बर्फ की सफेद चादर पसर गई है.