ब्रिटेन में अरसे से अंतिम इच्छा की कानूनी लड़ाई लड़ रहे एक हिंदू को आखिकार अदालत में जीत हासिल हुई. देवेंद्र घई लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उन्हें खुले में दाह-संस्कार की इजाजत मिले. अब कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुना दिया है.