scorecardresearch
 
Advertisement

Firing in Denmark Mall: डेनमार्क में मॉल के अंदर फायरिंग से हड़कंप, गोलीबारी में 3 की मौत

Firing in Denmark Mall: डेनमार्क में मॉल के अंदर फायरिंग से हड़कंप, गोलीबारी में 3 की मौत

मॉल में फायरिंग से डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन दहल उठी है. डेनिश पुलिस के मुताबिक मॉल के अंदर गोलीबारी में 3 लोगों की जान चली गई. कई जख्मी हो गए. जिनमें 3 लोगों की हालत गंभीर है. अचानक हुई गोलीबारी से मॉल में चीख पुकार मच गई. लोग बदहवासी में मॉल से बाहर निकलने लगे. एक हमलावर को हिरासत में लिया गया है. मॉल के पास ही हैरी स्टाइल का कन्सर्ट था. ब्रिटिश पॉप स्टार हैरी स्टाइल रॉयल अरीना में परफॉर्म करने वाले थे. उनके परफॉर्मेंस से ठीक पहले ये गोलीबारी हुई है. देखें ये वीडियो.

Open Firing in Denmark Mall: At least three people were killed and three others were critically injured in a shooting at a shopping centre in Denmark's Copenhagen. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement