दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन अब घिर सकता है. एक अमेरिकी अखबार के मुताबिक अमेरिका को ओसामा के अड्डे का पता लग चुका है. न्यूयॉर्क डेली न्यूज के मुताबिक लादेन पाकिस्तान के हिंदुकुश पहाड़ी के चित्राल इलाके में छिपा हो सकता है.