अफगानिस्तान से आज एक बड़ी खबर आई. ओसामा बिन लादेन का बेहद करीबी माना जाने वाला डॉ. अमीन-उल-हक नांगरहार प्रांत में देखा गया. आपको बता दें डॉ. अमीन-उल-हक ओसामा का खास रहा है और वो तोरा बोरा में लादेन का सिक्योरिटी इंचार्ज था. अमीन-उल-हक अलकायदा के बड़े आतंकवादियों में से एक है. जिस आतंक को खतम करने के लिए अमेरिका अफगानिस्तान में 20 सालों तक डटा रहा अमेरिका के जाते ही और तालिबान के कब्जे के बाद आतंकी चेहरे वापस अफगानिस्तान लौटने लगे हैं. देखिए ये Video.
Amin-ul-Haq, a close aide to former al-Qaeda chief Osama bin Laden was seen in Nangarhar province of Afghanistan. Amin-ul-Haq was the security in charge of Osama bin Laden in Tora Bora. Amin-ul-Haq is one of the top terrorists of Al Qaeda. Watch this video to know more.