अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने या जीवित होने के बारे में बरकरार रहस्य के बीच एक नया आडियो टेप सामने आया है जिसे अल कायदा की ओर से अमेरिकी जनता के नाम संबोधन करार दिया गया है और इसमें सुनायी देने वाली आवाज को लादेन की आवाज बताया गया है.