scorecardresearch
 
Advertisement

Turkey-Syria Earthquake: 15000 से ज्यादा की मौत, दूरदराज इलाकों में फंसे 10 भारतीय, एक लापता

Turkey-Syria Earthquake: 15000 से ज्यादा की मौत, दूरदराज इलाकों में फंसे 10 भारतीय, एक लापता

तुर्की-सीरिया में भूकंप की तबाही का दर्दनाक मंजर है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 15,000 से ज्यादा हो चुकी है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक भूकंप के बाद तुर्की में एक भारतीय के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. ये शख्स बिजनेस के सिलसिले में दौरे पर था. आजतक की टीम भी ग्राउंड जीरो पर मौजूद है.

The death toll in the Turkey-Syria earthquake has now crossed 15,000. According to the Ministry of External Affairs, 10 Indians are stranded in remote locations while one person is missing. This person works in Bengaluru and was on a business tour.

Advertisement
Advertisement