सरकार के विरोध में शुरु हए प्रदर्शन में इराक जल रहा है. इस प्रदर्शन में अब तक 81 लोगों की जान जा चुकी है. शनिवार को 5 और लोगों ने जान गंवा दी. बगदाद की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की. उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. बगदाद समेत कई शहरों में ये प्रदर्शन हो रहा है. बेरोजगारी और गरीबी के खिलाफ लोग सड़कों पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में कई लोग पुलिस की गोली का शिकार बने. जिसके बाद गुस्सा और भड़क गया. देखे ये रिपोर्ट.