आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ना चुने जाने पर शुरू हो गया है विवाद. पाकिस्तान ने इस पर नाराजगी जताते हुए भारत दौरे पर अपना संसदीय दल भेजने से इनकार कर दिया है. वहां के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने तो भारत से माफी मांगने तक की मांग कर डाली.