आतंकवाद पर अड़ियल रवैये को लेकर पाकिस्तान की सरकार अब अपनों से ही घिर गई है. शुरू से ही झूठ बोल रही पाक सरकार पर वहीं की मीडिया ने करारा वार किया है. 'द न्यूज' ने लिखा है कि पाक सरकार के सारे दावे झूठे हैं.