अल कायदा ने रची है नई साजिश. अल कायदा पाकिस्तान में बृहस्पतिवार से शुरू हुए वकीलों के लांग मार्च पर कर सकता है हमला. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के मुताबिक ये हमला कराची में हो सकता है, जहां अल कायदा पहले भी ऐसी नाकाम साजिश रच चुका है.