पाकिस्तानी फौज अपने सबसे मुश्किल मिशन में उलझी है. मिशन है पाकिस्तान से तालिबान का सफाया और मुश्किल ये है कि पाक फौज में ही ऐसे अफसर और जवान हैं, जो तालिबानी सरगना बैतुल्लाह महसूद के हमदर्द बन बैठे हैं.