पाकिस्तान में नवाज शरीफ के लांग मार्च के आगे जरदारी हुकूमत झुक गई थी. नवाज शरीफ जीत गए, जरदारी हार गए, ये बात तो दुनिया जानती है, लेकिन ये जीत नवाज शरीफ या वकीलों के आंदोलन की नहीं थी, ये जीत थी पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल अशफाक परवेज कयानी की.