पाकिस्तान की अदालत ने परमाणु वैज्ञानिक ए क्यू खान को रिहा कर दिया है. उस ए क्यू खान को जिसने ईरान से लेकर उत्तरी कोरिया और लीबिया से लेकर इरान और तालिबान तक फैला रखा था परमाणु हथियारों की तस्करी का जाल. हालांकि इंग्लैंड ने मांग की है कि आईएईए को खान से पूछताछ की इजाजत दी जाए.