अलकायदा चीफ अयमान अल अमेरिकी ड्रोन के हमले में मारा गया. काबुल में अमेरिका ने सटीक हमला कर जवाहिरी को ढेर कर दिया. अब ये बात सामने आ रही है कि जवाहिरी को मरवाने में पाकिस्तान का हाथ था. ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तान का एक पत्रकार कह रहा है. उसने दावा किया है कि इस हमले से 48 घंटे पहले अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बातचीत हुई थी, तो क्या है ऑपरेशन जवाहिरी का पाकिस्तान कनेक्शन? इस रिपोर्ट में देखिए.
Al Qaeda chief Zawahari killed in US drone strike on Tuesday. In Kabul, America killed Zawahiri with a precise attack. Now it is coming to the fore that Pakistan had a hand in getting Zawahiri killed. This has been claimed by a journalist from Pakistan. He has claimed that talks were held between the US and Pakistan 48 hours before this attack, so what is the Pakistan connection of Operation Zawahiri? Take a look at this report.