पाकिस्तान में जम्हूरियत को कहा जा रहा है 'शटअप'. एक सभा के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी लगातार भाषण कर रहे थे, दूसरी ओर वहां मौजूद लोग आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी बात पर उन्होंने लोगों से 'शटअप' कहा.