मुश्किल में घिर गए हैं पाकिस्तान के मशहूर टीवी पत्रकार हामिद मीर. जियो टीवी के पत्रकार मीर का नाम जोड़ा जा रहा है तालिबान के कब्जे में पिछले महीने खुफिया एजेंट खालिद ख्वाजा की हत्या से. आरोपों की जड़ में है एक ऑडियो टेप, जो पाक मीडिया में लीक हुई है.