scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पाकिस्तान में आतंकियों ने मदरसे को बनाया निशाना, धमाके में 7 की मौत

VIDEO: पाकिस्तान में आतंकियों ने मदरसे को बनाया निशाना, धमाके में 7 की मौत

पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे में धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि यह मदरसा, दीर कॉलोनी में स्थित है. मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीम का कहना है कि इस धमाके में 7 की मौत हो गई है और 70 से अधिक बच्चे घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर है.अभी धमाके के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. कुछ लोगों का कहना है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट है. हालांकि, मौके पर पहुंचे अफसर मामले की छानबीन कर रहे हैं.

At least seven students were killed and scores more wounded Tuesday in a bomb attack on a Koran study class at a religious school in northwestern Pakistan. More than 60 people had been taking a lesson when the explosion tore through the madrassa in Peshawar. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement