पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ रहा है. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने स्वीकार किया कि तालिबान उनकी बात नहीं सुनता. पाकिस्तान ने तालिबान को पाला-पोसा, लेकिन अब वह उनके काबू में नहीं है. पाकिस्तान टीटीपी और अफगान तालिबान से निपटने में असमर्थ है. भारत ने तालिबान से विदेश सचिव स्तर की बातचीत की, जिससे पाकिस्तान चिंतित है. पाकिस्तानी पत्रकारों का मानना है कि तालिबान से निपटना आसान नहीं होगा. पाकिस्तान अब भारत की रणनीति अपनाने की कोशिश कर रहा है.