पाकिस्तानी फौज की तालिबानी लड़ाकों के साथ भिड़ंत अभी जारी है. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने तालिबानी इलाके मिंगोरा चौक पर कब्जा कर. पाक सेना ने 18 तालिबानियों को मार गिराया. सेना ने एक कमांडर और 6 तालिबानी लड़ाकों को पकड़ने का दावा किया है.