स्वात में तालिबान के लड़ाके तो रोज मर रहे हैं. पाक फौज ने तालिबान के कमांडरों को भी ठिकाने लगाने के लिए चली है चाल. स्वात में तालिबान कमांडर मौलाना फजलुल्लाह के सिर पर इनामी रकम 50 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दी है.