पाकिस्तान के कराची में बड़ा धमाका हुआ है. गुलशन-ए-इकबाल में मसकन चौरंगी में दो मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गई हैं. पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हैं. देखें वीडियो.
A bomb blast in Karachi rocked the Gulshan-e-Iqbal's Maskan Chowrangi area. The bomb blast took place in the two floor builing. In the bomb blast, several people got injured. Watch the video.