प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलूच दांव पर पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने उन बलूच नेताओं के खिलाफ 5-5 केस दर्ज कर दिए हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री के बलूच पर दिए बयान की तारीफ की थी. जिन बलूच नेताओं पर केस दर्ज हुआ उनके नाम बुगती, हरबियार मारी, बनूक करीमा हैं.