पाकिस्तान में इन दिनों कोहराम मचा हुआ है. गृह युद्ध की स्थिति आ गई है. नवाज शरीफ के दामाद की गिरफ्तारी के बाद से उठा बवाल थम ही नहीं रहा है. सोशल मीडिया पर इमरान खान के विरोध में पोस्ट लिखी जा रही हैं. इस बीच वायरल खबर ये भी है कि एक बच्चे की धमकी से डर गए इमरान खान. देखें वीडियो.