scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पाकिस्तानी कर्नल की बीवी की अकड़ देखिए, रोकने पर तोड़ा पुलिस बैरिकेट

VIDEO: पाकिस्तानी कर्नल की बीवी की अकड़ देखिए, रोकने पर तोड़ा पुलिस बैरिकेट

पाकिस्तान में कोरोना कहर मचा रहा है. 52 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और 11 सौ से ज्यादा लोगों की मौत है चुकी है. पाकिस्तान सरकार कोरोना पर काबू पाने में विफल हो गई है. वहां के हुक्मरानों को कुछ सूझ नहीं रहा है. कोरोना काल में पाकिस्तानियों की बेवकूफियों के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो ऐसे भी वायरल हो रहा है, जिसमें कर्नल की बीवी पुलिस को धौंस दिखा रही है. सोशल मीडिया पर तो लोग कह रहे हैं कि कर्नल की बीवी तो जैसे जनरल हो गई है. देखें वीडियो.

Coronavirus cases surpass 52 thousand in Pakistan with 1,100 death. Imran Khan government fails to protect its citizens from the deadly virus. In between lockdown, a video went viral on social media in which Pakistan colonel wife is abusing police officers near Khyber Pakhtunkhwa. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement