scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान: इमरान खान को दोबारा जेल भेजने की उल्टी गिनती शुरू

पाकिस्तान: इमरान खान को दोबारा जेल भेजने की उल्टी गिनती शुरू

पाकिस्तान में इमरान खान को दोबारा जेल भेजने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पाकिस्तान के गृह मंत्री ने आज कहा कि इमरान पर मिलिट्री कोर्ट में मुकदमा चलेगा और पहली नजर में उन पर 9 मई की हिंसा में हाथ होने के सबूत हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री के इस एलान के थोड़ी देर बाद वहां के स्वास्थ्य मंत्री आए और उन्होंने इमरान खान की दिमागी हालत पर सवाल उठाकर धमाका कर दिया.

The countdown has begun to send Imran Khan to jail again in Pakistan. Pakistan's Home Minister said today that Imran will be tried in a military court and prima facie there is evidence of his involvement in the May 9 violence.

Advertisement
Advertisement