मुंबई हमलों पर भारत ने पाकिस्तान को तमाम सुबूत दिए, पाकिस्तान ने जांच शुरू की, तो सवालों का पुलिंदा भारत को थमा दिया. उन सवालों पर माथापच्ची के बाद 400 पेज का जवाब भारत ने पाकिस्तान को सौंप भी दिया, लेकिन अब पाक कहता है कि भारत के जवाबों से वो संतुष्ट नहीं है.