पाकिस्तान ने आतंकवाद में निवेश किया, उसे मुल्क की नीति बनाया. वहीं सेना भारत का डर दिखाकर पूरी मलाई चट कर गई. नतीजा - मुल्क चौपट हो गया और जनता सड़क पर आ गई इसीलिए अब नेताओं के बीच एक दूसरे को कसूरवार ठहराने की जंग छिड़ी हुई है और उनकी जुबान पर कटोरा, कर्जा और अब डिफॉल्ट जैसे शब्द बार-बार आ रहे हैं.
Pakistan, a country that invested in terrorism has been ruined economically. Now there is a war of blaming each other among the leaders and they are talking about bowl, debt, and default.