पाकिस्तान IMF के पीछे कर्ज मांगने के लिए दौड़ रहा है. बड़ी मिन्नतों के बाद IMF की टीम पाकिस्तान पहुंची भी है लेकिन पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. IMF ने शहबाज शरीफ सरकार के सामने कई शर्तें रखी हैं जिसमें से एक है समझौते पर इमरान खान की रजामंदी. पाकिस्तान की इस सियासत जंग को देखकर IMF भी हैरान हो रहा है. देखें.