पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है. देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लामाबाद के सबसे बड़े पार्क को गिरवी रखने पर विचार कर रहे हैं जिससे उन्हें लगभग 500 बिलियन रुपये का कर्ज मिल सके. पाकिस्तान के अब ये दिन आ गए हैं. पाकिस्तान अब तक कर्ज लेकर जी रहा था लेकिन अब कर्ज चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं तो अपनी जमीन को गिरवी तक रखने को तैयार है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की शान है एक पार्क जिसका नाम है. मदार-ए-मिलत फातिमा जिन्ना. इसे लोग एफ-9 पार्क भी कहते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब इस पार्क को ही गिरवी रखने पर आमादा हैं. इमरान खान एक-एक कर पाकिस्तान की सभी मशहूर जगहों को बेचने कर ही कर्ज चुकाना चाह रहे हैं. देखें वीडियो.