पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बेहद संगीन और सनसनीखेज़ आरोप लगे हैं. एक अनाथ बच्चो के वेलफेर सैंटर की सुपरिनटेंडेट रह चुकी महिला ने आरोप लगाया है कि अनाथ बच्चियों को इमरान खान के घर भेजा जाता था और वहां उन बच्चियों का योन शोषण होता था. यह आरोप इमरान खान की तीसरी बीवी बुशरा बीबी यानि पिंकी पीरनी के इशारे पर यह काम होता था.