पाकिस्तान में इमरान खान के डिजिटल चरित्र हनन की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान में ज़बरदस्त हलचल है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पर्सनल वीडियो लीक होने वाले हैं और ये ऐसे 7 वीडियोज़ हैं, जो इमरान की सियासत का अंत करने की क्षमता रखते हैं. पाकिस्तान की सियासत में चरित्र हनन का चलन नया नहीं है. वहां नेताओं की जुबानें एक दूसरे पर कैंची की तरंह चलती हैं लेकिन अब चरित्र हनन की ये परंपरा नेक्स्ट लेवल पर पहुंच चुकी है जिसके निशाने पर हैं - पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान. देखें ये वीडियो.
Imran Khan's digital character assassination is under the plan. There's a buzz around Pakistan where it is being said that Imran Khan's personal videos are going to be leaked soon. Watch this video.