इमरान खान 25 मार्च 1992 के बाद किसी और मैदान पर कभी उतरते तो भी पाकिस्तानी इतिहास के सबसे बड़े नायकों में गिने जाते. आखिर, उन्होंने शुरुआती पांच मुकाबलों में सिर्फ एक मैच जीत पाई पाकिस्तानी टीम को करिश्माई तरीके से वर्ल्ड कप जिताया था लेकिन, इमरान की कहानी को तो वर्ल्ड कप से आगे जाना था. वो जब तक पीएम नहीं बने थे, उन्हें लगता था कि वर्ल्ड कप जैसा चमत्कार वो सियासत में भी कर देंगे.