scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: हमले के बाद इमरान खान की अस्पताल से पहली एक्सक्लूसिव तस्वीरें, देखें

Exclusive: हमले के बाद इमरान खान की अस्पताल से पहली एक्सक्लूसिव तस्वीरें, देखें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कल वजीराबाद में रैली और रोड शो के दौरान गोली लगी. हमलावर ने खान पर गोलियों की बौछार कर दी. इस हमले में 1 शख्स की मौत भी हो गई. खान को पैरों में गोली लगी लेकिन अब वो खतरे से बाहर हैं. हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां से पहली तस्वीर सामने आई है. देखें ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें.

Former Pakistan PM Imran Khan was shot in the legs during a rally and roadshow in Wazirabad yesterday. 1 person died in this attack. After the attack, he was taken to the hospital, where the first picture emerged.

Advertisement
Advertisement