आज इमरान ख़ान ने पाकिस्तान की एक अदालत को बताया कि उन्हें जेल में काफी प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें पिछले 24 घंटे से Washroom भी नहीं जाने दिया गया है. उन्होंने अदालत में अपनी हत्या कराए जाने की आशंका भी जताई. इसके लिए उन्होंने मकसूद चपरासी नाम के एक व्यक्ति का जिक्र किया.
Imran Khan was arrested a day after the Pakistan Army released a strongly-worded statement, slamming Khan for his highly irresponsible and baseless allegations against a serving ISI officer. He claimed that he could be killed.